Vidaamuyarchi: अजीत कुमार की फिल्म के बारे में 8 खास बातें!

यह फ़िल्म अजीत कुमार की बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी है। उनके फैंस इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 

Vidaamuyarchi' का मतलब "अडिग प्रयास" होता है। फ़िल्म में एक इंसान की संघर्ष और जज़्बे की कहानी दिखाई जाएगी। 

यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है। अजीत कुमार इसमें जबरदस्त स्टंट और एक्शन सीक्वेंस करते दिखेंगे।

फ़िल्म में त्रिशा, अर्जुन सरजा और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह कास्टिंग फ़िल्म को और भी ख़ास बनाती है।

फ़िल्म का डायरेक्शन Magizh Thirumeni ने किया है।  म्यूजिक Anirudh Ravichander ने दिया है, जो पहले भी अजीत के लिए हिट गाने बना चुके हैं। 

फ़िल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज़ हो रही है।  सोशल मीडिया पर #Vidaamuyarchi ट्रेंड कर रहा है और फ़ैंस थिएटर्स में सेलिब्रेशन के लिए तैयार हैं!